डीजे ने जिला जेल का निरीक्षण कर लिया सुविधाओं का जायजा

स्टोर रूम, महिला सेल, जेल डिस्पेंशरी, बंदियों के बैरक, पानी एवं रोशनी व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं का लिये जायजा

सिंगरौली :राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली आरएन चंद ने जिला जेल बैढऩ का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने पाकशाला, विडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष, स्टोर रूम, महिला सेल, जेल डिस्पेंशरी, बंदियों के बैरक, पानी एवं रोशनी की व्यवस्था, डाक्टरों की उपलब्धता, बीमार बंदियों के उपचार की सुविधाएं और दवाइओं की उपलब्धता की जांच की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने पुरुष एवं महिला बंदियों के साथ निरुद्ध बच्चों के पोषण- भोजन, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा उनके प्रकरणों की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। प्रधान न्यायाधीश आरएन चंद द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं त्वरित निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने भोजन की गुणवत्ता, डिस्पेंशरी में रोगी बंदियों को प्रदान की जाने वाली दवाइओं के संबंध में भी निरीक्षण किया। बंदियों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद ने कहा कि सभी बंदी देश के प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। यदि भूलवश कोई अपराध आपसे कारित हो गया है तो जेल से रिहा होने के पश्चात एक अच्छा नागरिक बनकर समाज की एवं देश की प्रगति में अहम योगदान देने का प्रयास करें। निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह राठौड़, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन, उप जेल अधीक्षक एल के त्रिपाठी, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल संतोष कुमार पाठक सहित समस्त जेल कर्मचारी एवं जेल में निरुद्ध बंदीगण मौजूद रहे।

Next Post

शहर विकास के लिए समन्वय स्थापित कर उज्जैन कर रहा मिसाल पेश

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: जन भागीदारी से समन्वय स्थापित कर उज्जैन के अन्य मार्गो का चौड़ीकरण संभव आयुक्त आशीष पाठक। उज्जैन केडी गेट से इमली तिराहा तक जिस जनभागीदारी से समन्वय स्थापित कर सभी वर्गों के सहयोग से नागरिकों द्वारा […]

You May Like