खिड़कियां टूटी, साफ -सफाई का अभाव, अव्यवस्थाओं से घिरा छात्रावास

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर बैढ़न का सूरते हाल, प्रबंधन उदासीन, खण्डहर जैेसे दिख रहा नजारा

सिंगरौली: जिला मुख्यालय बैढ़न से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर बैढ़न का छात्रावास भवन जहां व्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। वही छात्रों को आने के लिए समस्याओं से संघर्ष करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का बालक छात्रावास अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है।आलम यह है कि छात्रावास भवन के ऊपरी मंजिल की खिड़कियां एवं शीशे कई सालों से टूटे पड़े हुए हैं। इन्हें सुधारने या बदलने की कवायद पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रबंधन की ओर से नहीं किया गया।

यहां रहने वाले कॉलेज के छात्रों को गर्मी के महीने में गर्म हवाओं एवं ठंड के महीने में ठंड हवाओं झोको से जहां जोड़ना पड़ता है। वही मच्छरों का आतंक इस कदर है कि छात्र परेशान होकर कॉलेज प्रबंधन को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। इतना ही नहीं छात्रावास भवन परिसर जहां घास कचरों का अम्बार बना हुआ है। वही साफ -सफाई भवन की पुताई लगता है कई सालों से नहीं कर गया है। यहां के छात्र ने नाम न छापने के शर्तपर बताया कि ऊपरी मंजिल पर रहने वाले छात्रों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ रहा है।

ऊपरी मंजिल में वाटर सप्लाई बंद किया गया है। यदि किसी तरह चालू भी किया जाता है तो सीपेज की समस्या से छात्रों को भोगना पड़ता है। छात्र ने अभी बताया कि यहां रहने वाले छात्रों को कॉलेज प्रबंधन की ओर से केवल टेबल कुर्सी एवं एक बेड मुहैया कराया गया है । इसके अलावा बिजली भवन व पानी शामिल है। अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है और ना ही कॉलेज प्रबंधन यहां कभी छात्रों की समस्याओं देखने व सुनने के लिए जरूरत ही नहीं समझा छात्रावास में रहने वाले छात्रों को कॉलेज प्रबंधन भगवान भरोसे छोड़ दिया है। यहां के छात्रों ने कलेक्टर का ध्यान आकृर्षित करते हुए कहा है कि छात्रावास भवन की साफ -सफाई एवं पुताई सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाए।

Next Post

आवागमन प्रभावित करने वाले आधा दर्जन वाहनों पर हुई कार्रवाई

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चटका तिराहा में यातायात अवरुद्ध करने वाले 6 वाहनों पर की गई कार्यवाही सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी व पुलिस […]

You May Like