वकील अपने रुख़ पर कायम, आज से अदालतों में कामकाज रहेगा बंद

नयी दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से आंदोलन वापस लेने का संदेश मिलने के बावजूद दिल्ली की सभी ज़िला बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने साफ़ कर दिया है कि वकील अपने रुख़ पर कायम रहेंगे। साथ ही समिति ने एलान किया है कि सोमवार से सभी अधिवक्ता अदालतों में कामकाज से दूर रहेंगे और यह हड़ताल और भी तीव्र रूप में जारी रहेगी।

शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में हुई बैठक में वकीलों ने पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये गवाही देने पर गहरी आपत्ति जताई। समिति का कहना है कि न्यायपूर्ण और निष्पक्ष सुनवाई के लिए पुलिसकर्मियों की अदालत में शारीरिक उपस्थिति अनिवार्य है।

साकेत कोर्ट एडवोकेट वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि यह कदम न्यायपालिका और आम जनता के हित में उठाया गया है।वहीं, द्वारका कोर्ट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अभिजीत मिश्रा ने जानकारी दी कि समन्वय समिति के निर्णय के तहत सोमवार से सभी अधिवक्ता अदालतों में कामकाज से दूर रहेंगे।

Next Post

चौकी पुरवा में समय पर नहीं पहुँच रहे शिक्षक, घंटों सड़क किनारे बैठने को मजबूर बच्चे

Mon Sep 8 , 2025
प्रियंका सिंह छतरपुर:तहसील क्षेत्र के चौकी पुरवा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। यहां शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुँचते, जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे घंटों सड़क किनारे बैठने को मजबूर हो जाते हैं।नियम के अनुसार विद्यालय का समय सुबह 10 बजे का है, […]

You May Like