अवैध लकड़ी का परिवहन करते दो वाहन के साथ लकड़ी जप्त

नवभारत न्यूज

रीवा, 25 मई, जिले भर में लकड़ी के अवैध परिवहन को लेकर वन विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है. वन परिक्षेत्र मऊगंज एवं रीवा में लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर एवं टाटा 407 वाहन जप्त किया गया है.

मऊगंज वन परिक्षेत्र के मुख्य मार्ग में एक गीली सेमल की लकड़ी ट्रैक्टर में लोड़ कर अवैध परिवहन किया जा रहा था. ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर कागजात मांगे गये, लेकिन कोई कागजात नही मिले. जिसे परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर खड़ा किया गया तथा वन अपराध पंजीकृत किया गया. उक्त कार्यवाही मे अंबिकेश मिश्रा वनरक्षक, संदीप पटेल वनरक्षक, दिनेश पटेल वनरक्षक, दिलीप गौतम परिक्षेत्र सहायक का विशेष योगदान रहा. इसी तरह इटौरा बायपास के पास अवैध परिवहन की सूचना मिली. सूचना उपरांत वन परिक्षेत्र रीवा की टीम द्वारा कार्यवाही की गई एवं अवैध परिवहन करते हुए टाटा 407 वाहन को जब्त किया एवं कार्यवाही की. इस कार्यवाही में हरिनाथ दास कार्यवाहक वनपाल एवं वाहन चालक रितेश मिश्रा का योगदान रहा.

वनक्षेत्र से अतिक्रमण हटाया

वन भूमि में लगातार हो रहे अतिक्रमण पर शिकंजा कसने के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही है. वन परिक्षेत्र डभौरा में बांस, बल्ली गाड़ करर अतिक्रमण किया जा रहा था. जिसे मौके पर पहुंची टीम ने हटा दिया. वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिवादन चौबे के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र डभौरा के घूमन बीट के आरएफ 239 कंपार्टमेंट में अतिक्रमण के प्रयास को विफल किया गया. कार्यवाही के दौरान लगभग 2 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई. कार्यवाही में मुख्य रूप से रविशंकर कोल परिक्षेत्र सहायक रेमारी, धर्मेंद्र पटेल वनरक्षक, योगेश मिश्रा वनरक्षक, आशीष यादव वनरक्षक, मनीष पटेल वनरक्षक एवम अन्य वन श्रमिक उपस्थिति रहे.

Next Post

पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुआलालंपुर 25 मई (वार्ता) भारत की दिग्गज बैडमिंटन स्टार और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु शनिवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हारकर मलेशिया मास्टर्स 2024 बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। आज […]

You May Like