पांच पुलों के कार्य प्राथमिकता से पूरा करें

निगम आयुक्त ने ली विद्युत एवं ब्रिज सेल की समीक्षा बैठक
प्रचलित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देश

इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा स्मार्ट सिटी कार्यालय में विद्युत विभाग एवं ब्रिज सेल की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में अपर आयुक्त एन.एन. पाण्डे, नगर शिल्पज्ञ अश्विन जनवदे, सुमीत अरकाना सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे.अपर आयुक्त एन.एन. पाण्डे द्वारा नगर पालिका निगम इदौर में पुल प्रकोष्ट अंतर्गत प्रचलित समस्त कार्यों को पावर पॉइंट प्रजेनटेशन के माध्यम से बताया गया कि 21 पुल के निर्माण कार्य प्रचलित है, 8 कार्य के कार्यादेश हो चुके हैं किंतु प्रारंभ नहीं हुए हैं एवं 7 कार्य अनुबंध हेतु लंबित है.

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा द्वारा प्रचलित 21 कार्यों में से 5 कार्यों को प्राथमिकता से इस माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. जो 8 कार्यों के कार्यादेश हो चुके हैं जिन्हें ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन्हें सूचना पत्र देकर तत्काल प्रारंभ कराने के लिए कहा. साथ ही 7 कार्य को अनुबंध हेतु लंबित है उन्हें अब आचार संहिता समाप्त हो चुकी है तत्काल अनुबंध किए जाकर कार्यादेश जारी कर प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. समीक्षा बैठक के दौरान वर्षा काल प्रारंभ होने पर बारिश के समय पुल पुलिया की वजह से किसी भी प्रकार का जल जमाव नहीं हो इस संबंध में भी निर्देश दिए गए.
स्ट्रील लाइटों को सोलर से कनेक्ट करें
विभाग प्रमुख एन.एन. पाण्डे द्वारा विद्युत विभाग द्वारा निगम के माध्यम से जो-जो कार्य किये जाते है की जानकारी दी गई. एनएन पाण्डे द्वारा बताया गया कि हम शहर की स्ट्रीट लाईटों को स्काडा सिस्टम से जोड़ने जा रहें है, जिससे शहर में कही भी स्ट्रीट लाईट बंद होने पर विभाग में जानकारी प्राप्त हो जायेगी ओर समस्या का तत्काल निराकरण किया जाना संभव होगा. इसके लिए केन्द्र सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एजेंसी ईईएसएल द्वारा सर्वे कार्य प्रारम्भ भी हो गया है. आयुक्त द्वारा शहर की स्ट्रीट लाईटों एवं निगम भवनों को भविष्य में सोलर से करने हेतु भी निर्देश दिये गए. आयुक्त ने वर्षाकाल में संधारण कार्य हेतु कर्मचारियों के लिए सुरक्षा साधनों के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया.

Next Post

निगम ने नाले किनारे से हटाए 5 मकान और 2 शेड

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जलस्रोतों के संरक्षण के तहत की कार्रवाई इंदौर: मुख्यमंत्री द्वारा जल स्त्रोतों के संरक्षण के दिए निर्देशानुसार गुरुवार को निगम द्वारा नाले किनारे से 5 मकान और 2 शेड हटाए गए.निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि […]

You May Like