लाखों के जेवरात चुराक़र खरीद लिया था ई रिक्शा

पुलिस ने दबोचा, जेवरात, वाहन जब्त
जबलपुर: अधारताल थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एंव नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनसे चुराये हुये सोने, चांदी  के जेवर बेचकर ई रिक्शा खरीद लिया था। पुलिस ने बेचे हुए जेवर, ई रिक्शा मोबाइल जब्त कर लिया है।विदित हो कि धीरेन्द्र प्रजापति 28 वर्ष निवासी जगदम्बा नगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कलेक्ट्रेट लोकसेवा में प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है, 23 दिसम्बर 23 को उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी थी, वह अपने पेतृक गांव सतना चला गया था, इसी बीच चोरों ने घर में धावा बोलते हुए जेवरात पार कर दिए थे।

पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले औऱ मिले फुटेज के आधार पर संदेही की पतासाजी की गयी तो संदेही की पहचान लक्ष्मण बर्मन जिसकी बुआ जगदम्बा नगर महाराजपुर में ही रहती है जिनके घर पर लक्ष्मण बर्मन का आने के रूप में हुई।    संदेही लक्ष्मण बर्मन पिता मुन्ना लाल बर्मन 22 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी अधारताल को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी, जिसने जगदम्बानगर महाराजपुर  स्थित सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराना स्वीकार करते हुये चुराये हुये जेवरों में से कुछ जेवर बेच कर ई रिक्शा खरीदना बताया।

Next Post

बेस किचन आइसक्रीम सेंटर सील

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अवैध वेंडरों, बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों के निर्माण पर शिकंजा जबलपुर: रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों द्वारा अमानक एवं मिलावटी खाद्य सामग्री के विक्रय की शिकायतों पर आरपीएफ और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही दूसरे दिन शुक्रवार […]

You May Like