टोरेंट फार्मा का चाैथी तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली (वार्ता) दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने मार्च 2024 में समाप्त चौथी तिमाही में 449 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 287 करोड़ रुपये की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में उसका उसका राजस्व 2745 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2491 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने मार्च 2024 में 1656 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष के 1245 करोड़ रुपये की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।

इस अवधि में कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 के 9620 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 10728 करोड़ रुपये हो गया है।

Next Post

वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किंगस्टन, (वार्ता) ब्रैंडन किंग की 45 गेंदों पर (79) की तूफानी पारी और उसके बाद गुडाकेश तथा फोर्ड ने 3-3 विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 28 […]

You May Like