नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव दारु में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक खेत पर मेथी की उपज निकलते समय थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यक्ति पड़ोसी राज्य राजस्थान के गांव का रहने वाला था। जो मजदूरी के लिए खेत पर आया था। वही हादसे की सूचना मिलते ही बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय नीमच भेजा। दरअसल गांव दारु में शुक्रवार को किसान राजेंद्र सिंह के खेत पर थ्रेशर मशीन से मैथी की उपज निकाली जा रही थी। जहाँ सीमावर्ती राज्य राजस्थान के गांव सरलाई निवासी 45 वर्षीय राजू पिता मोहन भील थ्रेशर मशीन पर मजदूरी का काम कर रहा था। वह मशीन में मैथी की सुखी उपज डाल रहा था। इसी दौरान अचानक राजू थ्रेशर की चपेट में आ गया मशीन के अंदर चला गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बघाना थाना प्रभारी ओर पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेजा। जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिए।
Next Post
नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई, चारे के नीचे छिपाकर रखी गई 4 किलो अफीम जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Fri Mar 15 , 2024
You May Like
-
7 months ago
युवक ने लगाई फांसी
-
4 months ago
डॉ विक्रांत भूरिया को मिली बडी जिम्मेदारी