जर्मनी से नजदीकी मुकाबले में हारे भारतीय लड़के

मोनचेंग्लादबाक, 29 मई (वार्ता) योगेम्बर रावत और गुरजोत सिंह के गोलों के बावजूद भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के अपने चौथे मैच के दौरान अंतिम मिनट तक चले मैच में जर्मनी से 2-3 से हार गई।

 

मंगलवार को जर्मनी के मोनचेंग्लादबाक में पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त लेने के मौके मिले मगर रक्षापंक्ति ने एक दूसरे के मौकों को विफल कर दिया। दूसरे क्वार्टर के पहले पांच मिनट में जर्मनों ने मैदानी गोल से गतिरोध तोड़ते हुए बढ़त ले ली। हालांकि भारत ने पेनाल्टी कार्नर के जरिये मिले मौके को भुनाया जब डिफेंडर योगेम्बर रावत ने गोल कर स्कोर पहले हाफ में बराबरी पर समाप्त किया।

 

तीसरे क्वार्टर के कुछ मिनट बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और फारवर्ड गुरजोत सिंह ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन जर्मनी ज्यादा देर तक शांत नहीं बैठा और कुछ ही मिनट बाद उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर से बराबरी कर ली, जिससे खेल अंतिम क्वार्टर में पहुंच गया।

 

मेहमान टीम के पास अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में अपनी बढ़त फिर से हासिल करने का मौका था, लेकिन पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाए। खेल के अंतिम क्षणों में जर्मनों को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए ठीक समय पर 3-2 से गेम अपने नाम कर लिया।

 

भारतीय जूनियर पुरुष टीम यूरोप दौरे का अपना अंतिम मैच 29 मई को नीदरलैंड के ब्रेडा में जर्मनी के खिलाफ खेलेगी।

Next Post

नॉर्वे शतरंज: प्रगनानंद को विश्व चैंपियन लिरेन से मिली शिकस्त

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्टवान्गर (नॉर्वे), 29 मई (वार्ता) नॉर्वे शतरंज के दूसरे दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगनानंद को मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मंगलवार को स्पेयरबैंक 1 एसआर-बैंक में मैग्नस कार्लसन, अलीरेज़ा फ़िरोज़ा और […]

You May Like