ग्वालियर : भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर रामकृष्ण मंडल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर महानगर के अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया शामिल हुए।इस अवसर पर राजौरिया ने अपने संबोधन में पेड़ो के महत्व को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विषय बताते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखते हैं ।
वहीं राजौरिया ने शारदा बाल ग्राम के बच्चों को पुस्तक एवं पेन वितरित किए। इस अवसर पर शारदा बाल ग्राम के सचिव स्वामी जी, जिला महामंत्री विनोद शर्मा , मंडल अध्यक्ष शिव सिंह यादव, साहस वेलफेयर के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नायक, डॉ अंशुल श्रीवास्तव, पार्षद अनिल त्रिपाठी, मंडल महामंत्री दिनेश शुक्ला, मुन्नालाल जाटव, पूर्व पार्षद लल्ला यादव, मोनू कंसाना, डॉ लोकेश शर्मा , भूपेन्द्र गुर्जर, विशाल शर्मा, संकेत अग्रवाल, राजेश गुर्जर ,अखिलेश त्रिपाठी, हेमंत शर्मा, किरण लता भदौरिया पूजा राणा , भैरवी श्रीवास्तव, भूमिका श्रीवास्तव, अनिल सिसोदिया, मीडिया प्रभारी विवेक दाँतरे, सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप नायक, संगठन प्रभारी योगेंद्र अग्रवाल, मन की बात के प्रभारी मुन्ना बाथम, कार्यालय मंत्री विनोद शर्मा एवम सहकोषाध्यक्ष जितेंद्र रजक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
