मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की आने वाली वेब सीरीज़ ‘द ट्रायल: प्यार, क़ानून, धोखा’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
शो में नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में काजोल की वापसी पहले से भी ज़्यादा दमदार, गहन और भावनाओं से भरी नज़र आ रही है। उमेश बिष्ट के निर्देशन और बनिजय एशिया के निर्माण में बना यह शो 19 सितम्बर 2025 से जियोहॉटस्टार पर विशेष तौर पर स्ट्रीम होगा।काजोल के साथ इस सीरीज़ में कलाकारों की एक मज़बूत टीम भी नज़र आने वाली है जिसमें जिशु सेनगुप्ता, सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्रा सैत, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा शामिल हैं।
काजोल ने अपने किरदार नोयोनिका सेनगुप्ता की वापसी को लेकर कहा, “ट्रेलर तो उस भावनात्मक तूफ़ान की बस एक झलक है, जिसमें नोयोनिका उतरने वाली है। इस बार की कहानी और भी गंभीर, तीखी और निजी हो गई है। वह अब केवल कानूनी जंग नहीं लड़ रही, बल्कि अपनी पूरी दुनिया को टूटने से बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। नोयोनिका की सबसे बड़ी ताक़त यही है कि उसके पास सभी सवालों के जवाब नहीं होते, फिर भी वह हिम्मत के साथ आगे बढ़ती है और अपने दिल की सुनती है। उसके किरदार में लौटना मेरे लिए किसी पुराने ज़ख़्म को फिर से छूने जैसा था। सीज़न 2 सिर्फ़ कहानी का आगे बढ़ना नहीं, बल्कि एक बड़े सच के सामने आने जैसा है। मुझे यक़ीन है कि दर्शक इस तूफ़ान को पूरी तरह महसूस करेंगे।”
हॉटस्टार स्पेशल्स ‘द ट्रायल : प्यार, कानून, धोखा सीजन 2’, को 19 सितंबर 2025 से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जायेगा।
