इंदौर: खुड़ैल थाना क्षेत्र के गोगाखेड़ी में मंगलवार शाम से लापता मूलचंद तंवर (50) का शव गुरुवार को नाले में मिला। मूलचंद पिता मानसिंह तंवर घर से यह कहकर निकले थे कि वे कहीं जा रहे हैं, लेकिन वापस नहीं लौटे।
गुरुवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और गोगाखेड़ी के बीच स्थित नाले में स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि मूलचंद शराब पीने के आदी थे और प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में डूबने से उनकी मौत हुई होगी। हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
