रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर लोकायुक्त के शिकंजे में टिंबर मर्चेंट के खिलाफ प्रकरण की धारा कम करने मांगी थी घूस

जबलपुर। नरसिंहपुर जिले में आज वन विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पक़ड़ा है जानकारी के अनुसार गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को ₹50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त गिरफ्तार किया है
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार

आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल टिंबर मर्चेंट है वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर दिनांक 18 मई को शाम 7:00 बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टी.पी. लिया जाना था इसी दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जप्त कर लिया एवं वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा है, आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने के एवज में ₹50000 रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दोनों को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में ₹50000 की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम  के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके , इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर  भूपेन्द्र  कुमार दीवान एवं 8 अन्य सदस्यों ने  रंगे हाथों पकड़ा आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

Next Post

इमरती देवी ने की जीतू पटवारी की जल्द गिरफ्तारी की मांग: कहा- ‘पहले किसी को जूता मार दो फिर माफी मांग लो…ऐसा काम माफी के काबिल नहीं’

Thu May 23 , 2024
ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग की है। इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रशासन से पीसीसी चीफ की जल्द गिरफ्तारी की मांग की […]

You May Like