लेडिज टायलेट में आपत्तिजनक अवस्था में बाहरी युवक के साथ मिली छात्रा, एबीवीपी ने कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन
शाजापुर, 22 मई. राष्ट्रकवि पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ के नाम से शाजापुर का अग्रणी और पीएम एक्सीलेंस बीकेएसएन महाविद्यालय विख्यात है, लेकिन विद्यार्थी इस पवित्र आंगन को शर्मसार करने में लगे हुए हैं. खाली कक्षा में आए दिन अय्याशी हो रही है. कई शिकायत होने के बाद बावजूद भी कॉलेज प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पाया. हद तो तब हो गई, जब एक छात्रा को एक आउट साइडर युवक के साथ लेडिज टॉयलेट में शिक्षिका ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. आए दिन इस प्रकार की घटनाएं महाविद्यालय में देखने को मिलती है. यहां तक कि कमरा नंबर 22, 23, 29, 15, 16 में कई बार विद्यार्थी आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए, लेकिन आज तक ठोस कार्यवाही ना होने से आए दिन कॉलेज में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. घटना के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि शाजापुर के बीकेएसएन कॉलेज में बीते दिन लेडिज टॉयलेट में एक छात्रा के साथ बाहरी युवक को आपत्तिजनक स्थिति में कॉलेज की ही शिक्षिका ने पकड़ा. उसके बाद बाहरी युवक भाग गया, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्यवाही महाविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. महाविद्यालय में लव जिहाद भी पनप रहा है. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पहले भी इस प्रकार की कई बार खबरें आती रही हैं कि कॉलेज में आउट साइडर और छात्राओं के बीच आपत्तिजनक स्थिति देखने को मिली है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा, लेकिन बीते दिन जब लेडिज टॉयलेट में ही एक छात्रा और आउट साइडर युवक आपत्तिजनक स्थिति में शिक्षिका को दिखे, तो यह मामला गरमा गया. इसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर बाहरी तत्वों पर रोक लगाने की मांग की है.
कॉलेज के कमरे और टॉयलेट बने अय्याशी का अड्डा
शाजापुर महाविद्यालय यूं तो विद्या का मंदिर है, लेकिन इन दिनों विद्या का यह मंदिर अय्याशी का अड्डा बन गया है. कॉलेज के कमरे 31, 22, 23, 29, 15, 16 में कई बार छात्र-छात्रा के साथ आउट साइडर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए हैं. लेकिन सख्त कार्रवाई ना होने से लगातार ऐसी खबरें बढ़ रही हैं. इन कमरों में ताला ना लगने से ये कमरे खुले रहते हैं. इस कारण ये कमरे अय्याशी का अड्डा बन गए हैं.
पूर्व प्राचार्य भी रहे थे चर्चा में…
महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य डॉ. वीके शर्मा पर भी महिला कर्मचारी को घर बुलाकर छेडख़ानी का गंभीर आरोप लगा था. मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इस मामले में प्राचार्य निलंबित भी हुए थे.
एबीवीपी ने की कार्यवाही की मांग…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाजापुर ने उक्त घटना को लेकर प्राचार्य डॉ. बीएस विभूति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि कल शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में छात्रा एवं बाहरी युवक लेडीज टॉयलेट में आपत्तिजनक अवस्था में मिले महाविद्यालय परिसर में लव जिहाद पनपता दिखाई दे रहा है. महाविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्व में भी विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध जताया गया था. विगत दो वर्षों से महाविद्यालय प्रशासन को इन मुद्दों को संज्ञान में लाया जा रहा है, परंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करता है. कॉलेज प्रशासन से अनुरोध करता है कि आगे इस प्रकार की कोई घटना महाविद्यालय में ना हो, इसको लेकर कठोर कदम उठाए जाएं एवं इस घटना में जो भी दोषी है पाए जाते हैं. इन पर कठोर कार्रवाई की जाए.
महाविद्यालय में लव जिहाद…
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य राठौर ने कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि महाविद्यालय में लव जिहाद जैसी घटना पनप रही है. ऐसी घटनाओं पर यदि सख्ती से नहीं रोका गया, तो महाविद्यालय में किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है. शाजापुर महाविद्यालय को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में चुना गया है. लेकिन पीएम एक्सीलेंस कॉलेज तभी सार्थक होगा, जब आउट साइडर्स पर सख्ती से पाबंदी और कॉलेज में हो रही अय्याशी पर सख्ती से रोक लगे.
इनका कहना है
स्टाफ काउंसिल की मीटिंग में एक कमेटी बनाई है. छात्रा का बयान लिया जाएगा. यदि छात्रा बयान देने नहीं आती है, तो उसे कॉलेज से निष्कासित किया जाएगा. लडक़ा आउट साइडर था.
– डॉ. बीएस विभूति प्राचार्य, बीकेएसएन कॉलेज शाजापुर