गाजा में बस्तियां बसाने की कोई योजना नहीं : नेतन्याहू

गाजा, 22 मई (वार्ता) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि संघर्ष समाप्त होने के बाद इजरायल की गाजा पट्टी में बस्तियां बनाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध है।

श्री नेतन्याहू ने मंगलवार को अमेरिकी प्रसारक सीएनएन के साथ साक्षात्कार में कहा, “गाजा को फिर से स्थापित करना कभी भी योजना में नहीं था। मेरे कुछ घटक इससे खुश नहीं हैं लेकिन मैं गाजा के लिये एक ऐसा नागरिक प्रशासन चाहता हूं, जो गाजावासियों द्वारा चलाया जाये।”

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नेतृत्व में गाजा के पुनर्निर्माण का भी आह्वान किया।

Next Post

मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस के पास बिभव के खिलाफ सबूत

Wed May 22 , 2024
मुंबई, 22 मई (वार्ता) दिल्ली पुलिस ने बुधवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ मुंबई से लौटने से पहले महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये हैं। सूत्रों से पता चला है कि बिभव कुमार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति […]

You May Like