बायजूस ने भारत में 240 सेंटरों पर नये बैचेस शुरू किये

नयी दिल्ली (वार्ता) बायजूस ट्यूशन सेंटर्स (बीटीसी)ने अपने 240 स्थानों पर 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिये बैचेस शुरू कर दिये हैं।

बीटीसी के-12 स्‍टूडेंट्स के लिये कक्षा पर आधारित प्रोग्राम लाते हैं।
और इसमें बायजूस की डिजिटल पढ़ाई वाली पूरी दुनिया तक पहुँच भी मिलती है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिये बायजूस ने बीटीसी का वार्षिक शुल्‍क केवल 36,000 रूपये रखा है।
यह नजदीकी ट्यूशन क्‍लासेस की तुलना में भी ज्‍यादा किफायती है।
जबकि इसमें पाठ्यक्रम, अध्‍यापन और सिखाने की गुणवत्‍ता काफी बेहतर है।
बायजूस के साथ टीचर बनने के लिये भी स्‍थानीय आधार पर कई लोग रुचि दिखा रहे हैं।
पिछले दो महीनों से कंपनी को हर दिन ऐसे लगभग 1200 आवेदन मिल रहे हैं।

बायजूस के संस्‍थापक एवं सीईओ बायजू रवीन्‍द्रन ने बीटीसी सेंटर प्रमुखों को सम्‍बोधित किया और इंट्राप्रेन्‍योरशिप पर आधारित बिजनेस का एक अभिनव मॉडल बताया।
उन्‍होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि आप सभी खुद को इन सेंटर्स का आंशिक रूप से मालिक समझें, सिर्फ मैनेजर नहीं।
इस मॉडल के तहत बीटीसी सेंटर्स के प्रमुख को अपने सेंटर के परिचालन से होने वाले फायदे का एक हिस्‍सा मिलेगा, अगर वे एक साल की अवधि के लिये वे तय ए‍डमिशन कर पाते हैं और गुणवत्‍ता बनाये रख सकते हैं।
हमने हर सेंटर में करोड़ों रूपयों का निवेश किया है।
और आप आंशिक तौर पर उसके मालिक बन सकते हैं, वह भी मुफ्त में।
हमने आपके लिये जमीन तैयार कर दी है।
लेकिन वहाँ कोई छत नहीं है।
आप कितनी ऊँचाई पर जाते हैं, यह आप पर निर्भर करता है।

बीटीसी के प्रमुख अपनी टीमें खुद नियुक्‍त कर सकते हैं और बायजूस के पुराने कर्मचारियों को भी ले सकते हैं।
श्री रवीन्‍द्रन ने कहा, “ बीटीसी भारत के लाखों बच्‍चों के लिये पूरक शिक्षा के अनुभव को बदलने की बड़ी क्षमता रखते हैं।
सही प्रोग्राम्‍स, समर्पित शिक्षकों, सक्षम बनाने वाली टेक्‍नोलॉजी और स्‍थायी वित्‍तीय मॉडल के साथ, मेरा मानना है कि हम बीटीसी को पैमाने और प्रभाव के मामले में शानदार ऊँचाइयों पर पहुँचा सकते हैं।

Next Post

तीन माह पहले लापता हुई महिला को पुलिस ने प्रेमी को सौंपा, थाने में ही हुआ बच्चों का बंटवारा

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी:सिल्लारपुर रोड करैरा से तीन माह पहले अपनी बेटी के साथ घर से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने खोज निकाला। बयानों के आधार पर महिला को उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि प्रेमी […]

You May Like

मनोरंजन