महिला से चेन लूटने वाले दोनों लुटेरे पकड़े, चेन और बाइक बरामद

ग्वालियर। मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भागे दोनों लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। लुटेरों की तलाश में विश्वविद्यालय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जुटी थी कि एक लुटेरा पुलिस के हाथ लग गया। दतिया निवासी सुंदर रायकवार को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पूछताछ जब गहनता से की तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर चेन लूटना स्वीकार कर लिया।

पकड़े गए लुटेरे की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दूसरे साथी अनिल रायकवार को भी दतिया से ही पकड़ लिया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से सोने की चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस ने लुटेरों को रिमांड पर लेकर शहर में हुईं अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी है।

बीती 17 मई को संगीता सक्सेना पत्नी रमेश कुमार सक्सेना निवासी बलवंत नगर, मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इसी दौरान सिटी सेंटर में रॉयल इनफील्ड शोरूम के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीनी और फरार हो गए थे।

Next Post

ग्वालियर-चंबल इलाके में पारा 47 डिग्री के पार

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। नौतपा से पहले ही ग्वालियर चंबल में सूरज आग उगल रहा है और रोज पारा बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर-चंबल इलाके में पारा 45 से 47 डिग्री के पार हो गया है. यहाँ गर्मी अब जानलेवा […]

You May Like

मनोरंजन