सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

अहमदाबाद 21 मई (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिच पर हल्की सी घास है। ऐसा प्रतीत होता है कि यहां बल्लेबाजी आसान होगी। हमारी टीम ने कई सालों से फाइनल नहीं खेला है, इसी कारण से सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैंने पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम पहले देखना चाहते हैं कि पिच किस तरह का बर्ताव करती है। पिच में कई मिट्टियों का मिश्रण है। अमूमन यहां पर गेंदों में अच्छा उछाल होता है। हमारी टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विषयकांत विजयकांत और टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंग, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

Next Post

रवींद्र जड़ेजा कैल्टेक्स के ब्रांड एंबेसडर बने

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद 21 मई (वार्ता) कैल्टेक्स ल्यूब्रिकेंट्स ने मंगलवार को ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा हमारे ब्रांड का लक्ष्य है कि पूरे भारत […]

You May Like