
सतना, 21 मई मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक युवक की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के दिंधौंध गांव में एक 34 वर्षीय युवक पवन कुशवाहा की पत्थर पटकर हत्या कर दी गई। सुबह में आज एक सड़क के किनारे पवन कुशवाहा का रक्त रंजित शव पड़ा मिला है। सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान है।
फिलहाल हत्या की वजह और हत्यारे अज्ञात हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।