भोपाल, 29 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखकर कार्य किया जाये।
श्री परमार मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज का विषय है, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखते हुए क्रियान्वयन हों। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के ध्येय की पूर्ति के लिए आवश्यक सभी कार्यों का सार्थक, सकारात्मक और तीव्रगामी क्रियान्वयन करने को कहा।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विभिन्न बिंदुगत विषयों पर व्यापक चर्चा की। शासकीय संस्थाओं की स्वायत्तता, संस्थाओं में शैक्षणिक एवं प्रयोगशालाओं हेतु तकनीशियन पदों की अद्यतन स्थिति, उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रमों का निर्माण, पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश, उच्च पदों के प्रभार के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही, विभाग में निर्माण कार्यों की स्थिति एवं संस्थाओं में विद्यावन के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सचिव तकनीकी शिक्षा रघुराज एम आर, आयुक्त तकनीकी शिक्षा मदन विभीषण नागरगोजे एवं कुलसचिव आरजीपीवी विश्वविद्यालय डॉ. मोहन सेन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।