भाजपा के सरकारी तंत्र के दुरूपयोग बावजूद कांग्रेस के पक्ष में आएंगे अच्छे परिणाम: जितेन्द्र

भोपाल, 20 मई  कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने आज आरोप लगया कि भाजपा ने सरकारी तंत्र का खूब दुरूपयोग किया, पूरा प्रशासन चुनाव में झौंक दिया, बावजूद उसके प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अच्छे परिणाम सामने आयेंगे और देश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी।

श्री सिंह के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश के लोकसभा क्षेत्र के 29 कांग्रेस के प्रत्याशियों की चुनावी गतिविधियों को लेकर यहां समीक्षा बैठक हुयी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जूम के माध्यम से अपनी बात रखी। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस ने विकट परिस्थितियों में मजबूती से चुनाव लडा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और असम का प्रभारी होने के नाते इन दोनों प्रदेशों के साथ-साथ पूरे देश से मुझे जानकारी प्राप्त हुई हैं जिसमें जनता का भाजपा के प्रति मोह भंग देखने को मिला है।

कांग्रेस महासचिव श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने धन-बल का उपयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी साबित हुई हैं। वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में श्री मोदी ने देश की जनता को जो जुमले दिये वे भी झूठे साबित हुये और अब 2024 के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। अब हमें मतगणना के दिन पूरी सजगता और मुस्तैदी के साथ काउंटिंग स्थल पर रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है।

श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा के परिणाम आने के तुरंत बाद कांग्रेस सक्रियता के साथ आगामी रणनीति पर कार्य करेगी और इसके लिए ब्लाक स्तर पर 15 जून से मंथन कार्यक्रम चलायेगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की जबावदारी तय की जायेगी। पहले चरण में मंथन कार्यक्रम के तहत हमारे सभी वरिष्ठ नेता ब्लॉक स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे तथा मध्यप्रदेश के विकास के विजन को लेकर तथा कांग्रेस संगठन को लेकर उनसे सुझाव लेंगे। 15 जून से 15 अगस्त तक उक्त कार्यक्रम चलेगा।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में प्रादेशिक स्तर पर वर्कशॉप होगी तथा संगठन के ढांचे को लेकर मंथन किया जायेगा तथा युवा, महिला, दलित, आदिवासी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने को लेकर कार्यक्रम बनाए जायेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अग्नि परीक्षा के दौर से गुजर रहा है। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने यह चुनाव मिलकर लड़ा है। यह स्पष्ट है कि जनता कांग्रेस के पक्ष में है अब हमें मतगणना के दिन की पूरी तैयारी करना है ताकि भाजपा कोई बेईमानी न कर सके।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि आज वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक में लोकसभा चुनाव की गतिविधियों और भाजपा द्वारा अपनाये गये षड्यंत्रकारी हथकंडों, शासकीय धन-बल, मशीनरी के दुरूपयोग से उत्पन्न हुई समस्याओं, संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। बावजूद उसके यहां प्रत्याशी के साथ-साथ प्रदेश की जनता भी चुनाव लड़ रही थी। चुनाव में भाजपा के प्रति आक्रोशित जनता में अंडर करंट चल रहा है। लोकसभा चुनाव के परिणाम चौकानें वाले आयेंगे।

चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे पी धनोपिया ने सभी उपस्थित प्रत्याशियों को मतगणना संबंधी जानकारियों, समस्याओं और उनसे निपटने की जानकारियों से अवगत कराया। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, फूलसिंह बरैया, ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, संजय शर्मा सहित अन्य प्रत्याशी उपस्थित थे।

Next Post

यादव ने ओम बिड़ला और अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली/भोपाल, 20 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। डॉ यादव ने श्री बिड़ला के दिल्ली स्थित […]

You May Like