इंजीनियरिंग कालेज में 4 जून को होगी मतगणना उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना तैयारियों की दी जानकारी स्टैंडिग कमेटी की बैठक सम्पन्न


नवभारत न्यूज
रीवा, 20 मई, लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी. मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में विधानसभावार बनाये गये 8 मतगणना कक्षों में की जायेगी. मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टैंडिग कमेटी की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने मतगणना तैयारियों की जानकारी दी. श्री गोखले ने बताया कि उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रात: 7.30 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे. रिटर्निंग आफीसर द्वारा मतगणना तथा स्ट्रांग रूम खोले जाने की लिखिल सूचना उम्मीदवारों को दी जायेगी. स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है. अधिकारियों की निगरानी में ईव्हीएम मतगणना कक्ष तक जायेंगी.
प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबुलों में मतगणना होगी. प्रत्येक टेबुल में मतगणना सहायक, माइक्रो प्रेक्षक, सुपरवाइजर तैनात रहेंगे. सबसे पहले सहायक रिटर्निंग आफीसर की टेबुल में डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी. इसके लिए अलग से मतगणना टीम तैनात रहेगी. अंतिम परिणाम मिलने तक मतगणना लगातार जारी रहेगी. प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग आफीसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर आनलाइन दर्ज कर दिया जायेगा. इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की बेवसाइट तथा एप्प पर परिणाम देख सकता है. मीडिया सेंटर में भी प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किये जायेंगे. मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना की विधानसभावार तथा चक्रवार जानकारी देने के लिए मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है. निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त पत्रकारों को मीडिया सेंटर में जाने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र में उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश करने की अनुमति रहेगी. मतगणना की चक्रवार जानकारी देने के लिए पृथक से टीम तैनात की जाएगी. मतगणना पूरी होने के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर विजेता प्रत्याशी को निर्धारित प्रपत्र में प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. मतगणना कक्षों में की जा रही तैयारियों का अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि आज 21 मई को भ्रमण कर अवलोकन कर सकते हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि मतगणना के उपरांत सीलिंग के लिए अपने प्रतिनिधि नामांकित करें. बैठक में प्रशिक्षक डॉ. अमरजीत सिंह सहित स्टैंडिग कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Next Post

झांसी: चार आर्दश बूथों पर व्यवस्थाओं ने किया मतदाताओं को मंत्रमुग्ध

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झांसी 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी लोकसभा सीट पर झांसी महानगर में 1586 पोलिंग बूथों में बनाये गये चार आर्दश बूथों ने यहां साेमवार को मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। […]

You May Like

मनोरंजन