कलेक्ट्रेट कार्यालय के राजस्व रिकॉर्ड रूम में लगाए जायेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

ग्वालियर: ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिफ्ट हुए राजस्व रिकॉर्ड रूम में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। इसके साथ ही रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के लिये अन्य जो आवश्यकतायें होंगीं, उनकी भी पूर्ति की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व प्रकरणों, न्यायालयीन प्रकरणों, विभिन्न बैंकों की बकाया वसूली के संबंध में भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, एडीएम श्री टी एन सिंह, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि राजस्व रिकॉर्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसको व्यवस्थित रखने के लिये गोरखी कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित किए गए रिकॉर्ड रूम की निगरानी के लिये सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ। रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से रहे, इसके लिये अलमारियों आदि की जो आवश्यकता है, उसको भी शीघ्र पूर्ण किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में राजस्व संबंधी चल रहे प्रकरणों में शासन का पक्ष समय से और मजबूती के साथ रखा जाए इसके निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर और व्यवस्थित जवाब न्यायालय में प्रस्तुत हो, इसके लिये राजस्व अधिकारी स्वयं भी प्रकरणों का अध्ययन करें और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शासन का पक्ष न्यायालय में रखें

Next Post

पारा पहुंचा 43 डिग्री पार, तपा शहर

Mon May 20 , 2024
सीजन का सबसे गर्म दिन रहा आने वाले दो दिन भी ऐसी रहेगी गर्मी इंदौर: प्रदेश के साथ शहर में गर्मी के तेवर काफी तीखे बने हुए हैं. सीजन में पहली बार रविवार को पारा 43.1 पर पहुंच गया. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था. इस दौरान गर्म हवाओं […]

You May Like