पारा पहुंचा 43 डिग्री पार, तपा शहर

सीजन का सबसे गर्म दिन रहा
आने वाले दो दिन भी ऐसी रहेगी गर्मी
इंदौर: प्रदेश के साथ शहर में गर्मी के तेवर काफी तीखे बने हुए हैं. सीजन में पहली बार रविवार को पारा 43.1 पर पहुंच गया. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था. इस दौरान गर्म हवाओं के थपेड़े और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. लोगों को छांव में भी तपन का एहसास होता रहा. गर्मी के कारण सडक¸ें भी सूनी दिखाई दी. हालांकि दोपहर बाद बादल छा गए जिससे थोड़ी सी गर्मी से राहत मिली.गौरतलब है कि शनिवार को भी पारा 41 डिग्री पहुंच गया था. रात का न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक था.

इसके कारण लोगों को रात को भी गर्मी का एहसास रहा. रविवार सुबह से मौसम साफ रहा. जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, धूप तेज होने लगी. इसके साथ ही तापमान भी बढऩे लगा. दोपहर होते-होते तापमान 43 डिग्री पहुंच गया. इस दौरान लोगों गर्मी से परेशान होते दिखे. अधिकांश लोग घरों में ही कूलर और एसी में बैठे रहे. बाहर निकले वालों ने भी गमछे और छतरी का सहारा लिया.

मौसम विभाग ने आगे 3-4 दिन तक ऐसी ही गर्मी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है. एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होगा. इसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी है. खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी हो रही है, उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में टेम्प्रेचर बढ़ रहा है.

Next Post

गलियों में बैठकर नशा करते हैं नशेड़ी

Mon May 20 , 2024
मामला वार्ड 51 के एकता नगर का रहवासियों में है भय का माहौल इंदौर :शहर को नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चला गया. स्मार्ट सिटी के लिए चौड़ी सड़कों का निर्माण किया गया. इसी के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी नशे पर वार की मुहीम चलाई लेकिन […]

You May Like