उपयंत्री एवं पंचायत सचिव निलंबित

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 19 मई। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप सुनील कुमार नरेती, उपयंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड बैढऩ एवं ग्राम पंचायत कथुरा के सचिव अजीत कुमार उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

वर्तमान में ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इस संबंध में कई बार निर्देश दिये जाने के बावजूद नल जल योजनाओं के संचालन एवं हैेण्डपंपों के संधारण में सुनील कुमार नरेती, उपयंत्री के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अवहेलना करने के फलस्वरूप तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र कथुरा के सचिव अजीत कुमार उपाध्याय बिना किसी सूचना के बैठक में गैरहाजिर होने के फलस्वरूप तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना के फलस्वरूप यह कृत्य सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है।

Next Post

खंडवा सांसद को उड़ीसा में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में लगाया

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुरहानपुर। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ओडिशा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने भाजपा के लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में बैठकएजनसंपर्क व जनसभा को सम्बोधित […]

You May Like