सीएमडी बी साईराम ने ग्रहण किया पदभार

एनसीएल सिंगरौली में हुई है पदस्थापना

सिंगरौली : एनसीएल के नवनियुक्त सीएमडी के रूप में बी साईराम ने अपना पदभार ग्रहण किया। बी साईराम के पास कोयला क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है।अपने विस्तृत कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोयला क्षेत्र में खदान नियोजन एवं संचालन, लॉजिस्टिक्स और नियामक जैसे क्षेत्रों में व्यापक कार्य किया है । साईराम ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान एनआईटी रायपुर से खनन अभियांत्रिकी में स्नातक किया है।

उन्होंने एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस, दिल्ली से ऊर्जा प्रबंधन में 15 महीने का पूर्णकालिक पीजीडीएम भी किया है। उन्होंने सिंगापुर के नानयांग बिजनेस स्कूल में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया है। जर्मनी और पोलैंड में जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन के व्यापक अध्ययन के लिए बनी प्रतिनिधि मंडल में हिस्सा लेना, बी साईराम की दीर्घकालिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता का द्योतक है।

एनसीएल के सीएमडी के रूप में नियुक्ति से पहले वह रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक तकनीकी के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने टोरी-शिवपुर लाइन के ट्रिपलिंग, सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ी वन और पर्यावरण मंजूरी, परियोजना विस्तार, सहित अन्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Next Post

हाईकाेर्ट बार में हुआ दिवंगत अधिवक्ताओं का स्मरण, अर्पित किए गए श्रद्धा-सुमन

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्व.पीएस तिवारी की स्मृति में अधिवक्ता पुत्र मनीष तिवारी ने अधिवक्ताओं के मुंशियों को भेंट किए 50 हजार हाई कोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा ने युवा वकीलों को 300 कानूनी पुस्तकों का किया वितरण जबलपुर: हाईकोर्ट बार […]

You May Like