हाईकाेर्ट बार में हुआ दिवंगत अधिवक्ताओं का स्मरण, अर्पित किए गए श्रद्धा-सुमन

स्व.पीएस तिवारी की स्मृति में अधिवक्ता पुत्र मनीष तिवारी ने अधिवक्ताओं के मुंशियों को भेंट किए 50 हजार

हाई कोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा ने युवा वकीलों को 300 कानूनी पुस्तकों का किया वितरण

जबलपुर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में गुरुवार को अधिवक्ता स्व.पीएस तिवारी स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। वर्ष 2016 से जारी इस आयोजन अंतर्गत वरिष्ठ दिवंगत अधिवक्ताओं का स्मरण करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन की सराहना की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे व त्रिलोचन सिंह रूपराह ने दिवंगत वकीलों के पुण्य-स्मरण की परंपरा को अनुपम निरूपित किया।

इस दौरान अधिवक्ता स्व.पीएस तिवारी की स्मृति में उनके पुत्र एमपी स्टेट बार कोंसिल के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता मनीष तिवारी ने अधिवक्ताआें के मुंशियों को 50 हजार रुपये दान किए। साथ ही नवागत वकीलों को विधिक पुस्तकों का उपहार दिया। जबकि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा व सचिव परितोष त्रिवेदी ने युवा अधिवक्ताओं को आइएलआर सीरिज की 300 कानूनी किताबें भेंट कीं। इसका उद्देश्य युवा वकीनों के कानूनी कौशल व पेशेवर विकास को बढ़ावा देना था।

अगले चरण में हाई कोर्ट बार के पांच बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी, पूर्व महाधिवक्ता राजेंद्र तिवारी, न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी के पिता अधिवक्ता स्व.बीएम द्विवेदी सहित अन्य के व्यक्तित्व-कृतित्व को रेखांकित किया गया। अधिवक्ता स्व. अब्दुल उस्मानी का तैलचित्र भी अनावृत्त किया गया। संचालन हाई कोर्ट बार सचिव परितोष त्रिवेदी ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र खरे, कार्यकारिणी सदस्य विपुलवर्धन जैन, अजय शुक्ला, अमन शर्मा, जीतेंद्र श्रीवास्तव, नीरज तिवारी व अधिवक्ता आशीष तिवारी सहित अन्य का सहयोग रहा।

Next Post

माल वाहनों का कब्जा

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: सिविक सेंटर से करमचंद चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर  माल वाहक ऑटो चालकों का अवैध कब्जा है। यह माल वाहक ऑटो चालक बंगाली कल्ब के मुख्य  द्वार पर बेधडक़ अपने वाहन खड़े कर मुख्य […]

You May Like