नवभारत न्यूज
खंडवा। संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पर 505 वां जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। दुरदराज से आए सैकड़ों भक्तों ने जयकारें लगा कर दर्शन कर समाधि पर प्रसादी चढ़ाई। भक्तों ने 464 वर्षो से जल रही अखण्ड ज्योत के भी दर्शन किए। मन्नत पूरी होने पर भक्तों द्वारा हलवा प्रसादी चढाई जाती है। बैसाख माह में बच्चों के तुलादान अनाज, मिठाई एवं फलों से किया जाता है। कच्ची कैरी के गुच्छे कई भक्तों ने समाधि स्थल पर चढ़ाए।
महंत रतनलाल महाराज ने बताया कि सिंगाजी समाधी स्थल को को फूलो से सजाया गया। पंचामृत के साथ सिंगाजी महाराज की चरण पादुका का स्नान हुआ। महाआरती हुई एवं दोपहर को भोग आरती हुई। शाम के समय 164 दीपों की दीपमालिका का प्रज्जवलन हुआ। हरेसिंग भाई ने बताया कि मंदिर में आज कम से कम 10 से 15 हजार भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। सभी व्यवस्थाएं सुचारू चलती रही।
You May Like
-
2 months ago
बाइक चालक पर एक्सीडेंट का केस दर्ज
-
3 weeks ago
यादव ने की गोवर्धन पूजा की तैयारी