शेयर बाजार ने लगाई ऊंची छलांग

मुंबई 16 मई (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की एक बार फिर उम्मीद बढ़ने से एशियाई बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 676.69 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत उछलकर 73,663.72 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.30 अंक यानी 0.92 प्रतिशत मजबूत होकर 22,403.85 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत की उड़ान भरकर 42,342.68 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत चढ़कर 46,939.92 अक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2125 में लिवाली जबकि 1706 में बिकवाली हुई वहीं 121 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट रही।

बीएसई में यूटिलिटीज समूह की 0.03 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.80, एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.86, हेल्थकेयर 0.70, इंडस्ट्रियल्स 1.99, आईटी 1.55, दूरसंचार 0.99, ऑटो 0.51, बैंकिंग 0.61, कैपिटल गुड्स 2.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.90, रियल्टी 1.59, टेक 1.66 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.58 प्रतिशत चढ़ गए।

एशियाई बाजारों में तेजी रही। इस दौरान जापान का निक्केई 1.39, हांगकांग का हैंगसेंग 1.59 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 और जर्मनी का डैक्स 0.24 प्रतिशत फिसल गया।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 351 अंक की तेजी के साथ 73,338.24 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर बाद 72,529.97 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 73,749.47 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 72,987.03 अंक की तुलना में 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,663.72 अंक हो गया।

इसी तरह निफ्टी भी 119 अंक उछलकर 22,319.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,054.55 अंक के निचले जबकि 22,432.25 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,200.55 अंक की तुलना में 0.92 प्रतिशत चढ़कर 22,403.85 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.05, टेक महिंद्रा 2.66, भारती एयरटेल 2.53, इंफोसिस 2.26, टाइटन 2.17, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.79, एचडीएफसी बैंक 1.48, एलटी 1.45, विप्रो 1.36, एक्सिस बैंक 1.11, एचसीएल टेक 1.08, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.91, रिलायंस 0.67, टाटा स्टील 0.18, एनटीपीसी 0.01 और नेस्ले इंडिया 0.01 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, मारुति 2.16, टाटा मोटर्स 1.15, एसबीआई 1.04, पावरग्रिड 0.78 और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.56 प्रतिशत नुकसान में रहे।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

Thu May 16 , 2024
नयी दिल्ली 16 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख […]

You May Like