अफ़गानिस्तान में बाढ़ से दो बच्चों की मौत, भारी तबाही

काबुल, 6 जुलाई (वार्ता) अफ़गानिस्तान के नांगरहार प्रांत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ में दो बच्चों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण देश के पूर्वी क्षेत्र में तबाही का मंज़र देखने को मिला है।

सूचना और संस्कृति विभाग के प्रांतीय निदेशक कुरैशी बदलॉन ने संवाद समिति शिन्हुआ को बताया कि मूूसलाधार बारिश के बाद आयी बाढ़ ने कई जिलों को प्रभावित किया है, जहाँ कम से कम 280 घर बह गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस आपदा से इस क्षेत्र की कृषि भूमि को गंभीर नुकसान हुआ है और लगभग 5,000 एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। अधिकारी के अनुसार, हताहतों की संख्या और नुकसान की सीमा बढ़ सकती है। नुकसान का पता लगाने और प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के लिए आकलन दल भेजे गए हैं।

इस बीच राष्ट्रीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में लगातार बारिश की चेतावनी दी है, जिससे बाढ़ की द्वष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों लोगों की चिंता बढ़ गई है। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

 

Next Post

सागर में नवाचार के रूप में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पेपरलेस चुनाव होंगे

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में 22 जुलाई को 16 मतदान केंद्रों में पंचायत एवं जनपद पंचायत हेतु मतदान पेपरलेस तरीके से कराए जाएंगे। इस हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव […]

You May Like