काबुल, 6 जुलाई (वार्ता) अफ़गानिस्तान के नांगरहार प्रांत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ में दो बच्चों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण देश के पूर्वी क्षेत्र में तबाही का मंज़र देखने को मिला है।
सूचना और संस्कृति विभाग के प्रांतीय निदेशक कुरैशी बदलॉन ने संवाद समिति शिन्हुआ को बताया कि मूूसलाधार बारिश के बाद आयी बाढ़ ने कई जिलों को प्रभावित किया है, जहाँ कम से कम 280 घर बह गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस आपदा से इस क्षेत्र की कृषि भूमि को गंभीर नुकसान हुआ है और लगभग 5,000 एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। अधिकारी के अनुसार, हताहतों की संख्या और नुकसान की सीमा बढ़ सकती है। नुकसान का पता लगाने और प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के लिए आकलन दल भेजे गए हैं।
इस बीच राष्ट्रीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में लगातार बारिश की चेतावनी दी है, जिससे बाढ़ की द्वष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों लोगों की चिंता बढ़ गई है। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।