वॉर्सेस्टर (इंग्लैंड) 05 जुलाई (वार्ता) भारतीय अंडर-19 टीम के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ चौथे यूथ एकदिवसीय मुकाबले में सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
आज यहां खेले गये मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों में शतक ठोकते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है। इसी के साथ वह यूथ एकदिवसीय में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है। उन्होंने 78 गेंदों में 13 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 143 रनों की आतिशी पारी खेली।
इस आतिशी शतक के साथ ही वैभव ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम द्वारा 2013 में बनाये गये रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैभव ने जहां 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कामरान गुलाम ने 53 गेंदों में शतक बनाया था। इस मामले में तीसरे स्थान पर बंगलादेश के तमीम इकबाल है। उन्होंने 2005-2006 में 68 गेंदों में शतक बनाया था।
वैभव ने पिछले मैच में 20 गेंद में अर्धशतक बनाया था जो किसी भारतीय द्वारा यूथ एकदिवसीय मुकाबले में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस मैच में उन्होंने 31 गेंद पर 86 रनों की पारी खेली थी।