चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत, यादव ने की सहायता राशि की घोषणा

भोपाल, 16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर गए राज्य के तीन श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट किया, ‘चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी।’

उन्होंने बताया कि यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Next Post

इंदौर में भीषण हादसा, आठ की मौत

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एसयूवी सवार आठ लोगों की मौत हो गई। इंदौर ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कल […]

You May Like

मनोरंजन