भोपाल 15 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखायेगा।
भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने नई दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा सीट पर युवा संवाद कार्यक्रम व उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर दलित महा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत यह दुनिया को दिशा दिखायेगा। उन्होंने कहा कि, हम संकल्प लें कि, हम केवल इसलिए नहीं हैं कि एक सरकार बने, हम अपने देश के निर्माण के लिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि, अब पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे, वो भारत का अभिन्न अंग है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीन चीज़ें देखी जाती है। पहला प्रधानमंत्री कौन है, दूसरा पार्टी कौन सी है और तीसरा उम्मीदवार कौन है। भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो तय हैं लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन बताएं कि, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा। श्री मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है और श्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। श्री चौहान ने कहा कि श्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में अद्भुत काम किए हैं।