बारह हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया

लोकायुक्त की टीम ने दी दबिश

छिंदवाड़ा। एसडीएम कार्यालय के पास पटवारी भवन छिंदवाड़ा में नक्शा दुरस्त कराने के नाम पर 12000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है पटवारी के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है जानकारी अनुसार आवेदक जामुन जीरी निवासी पांच लाल परतेती को नक्शा दुरस्त करवाना था जिसके एवज में पटवारी रोहित मालवी ने रू.12000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में स्वप्निल दास डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे। तहसील कार्यालय में कार्यवाही अभी जारी है.

———————————-

Next Post

जमा नही की राशि, तहसीलदार ने 35 राशन की दुकानें सील 

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को राशन दूकान संचालकों पर तड़बड़तोड़ कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार ने अपने स्टाफ के साथ राशन दुकान के बकायादारों की राशी जमा नही होने की सूरत में सभी राशन दुकानदारों […]

You May Like