छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को राशन दूकान संचालकों पर तड़बड़तोड़ कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार ने अपने स्टाफ के साथ राशन दुकान के बकायादारों की राशी जमा नही होने की सूरत में सभी राशन दुकानदारों की दुकानें सील कर बकाया राशी जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। दरअसल मंगलवार को कार्यवाही के दौरान सामने आया कि शहरी इलाकें में 35 राशन दुकान संचालक हैं जिन्होंने अब तक शाशन का 25 लाख रुपए जमा नही किया है। जिसके कारण यह बड़ी कार्यवाही की गई। जबकि कई राशन दुकान संचालकों ने दुकान सील होने के डर से मौका स्थल पर 10 लाख की राशी जमा की है। बता दें कि अभी भी कई ऐसे राशन दुकान संचालक हैं जिन्होंने अब तक लाखों रुपए की राशि जमा नही की है।
इनका कहना है…
राशन दुकान संचालकों द्वारा लगभग 25 लाख रुपए की राशी लेना बकाया है, ऐसे में 35 राशन दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है।
धर्मेंद्र चौकसे, तहसीलदार छिंदवाड़ा