
ग्वालियर। भितरवार नगर आगमन पर ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर का स्वागत कर जनप्रतिनिधियों ने भितरवार को जिला बनाने उन्हें ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी महेश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि नगर के समाजसेवी महेश चंद्र अग्रवाल, चिकित्सक राधेलाल अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल द्वारा भितरवार को जिला बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है। वे नगर आगमन पर जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को इस संबंध में ज्ञापन सौंप चुके हैं।
