
जबलपुर। बेलखेड़ा नवीन घाट के पास दो फोर व्हीलर गाड़ियों से पहुंचे बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में रेत कारोबारी पर फायरिंग कर दी, इसके अलावा हाईवा में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि वीरेन्द्र पटैल 32 वर्ष निवासी ग्राम नीमखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी एवं रेत गिट्टी परिवहन का काम करता है। उसने अपना हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5899 को वर्ष 2017 में खरीदा था। वह रेत का काम ग्राम नीमखेड़ा शहपुरा खदान से करता है, उसने रज्जू लोधी निवासी चरगवा एवं हरनाम सिंह पटेल निवासी ग्राम उमरिया थाना शहपुरा के कहने पर अपना हाईवा एमपी 20 एचबी 5899 29-5-25 को नवीन चरगवा घाट थाना बेलखेड़ा में रेत के परिवहन करने के लिये लाया था और 4 जून को रेत का काम करना शुरू किया था 12 जून की रात लगभग 11-30 बजे वह, लखन मल्लाह, रोहित मल्लाह के साथ बाईक से नवीन चरगवा घाट गये थे। घाट में उसके हाईवा को ड्रायवर लक्ष्मण बर्मन निवासी नीमखेड़ा, कुछ देर बाद चलाकर लाया था। बीती रात लगभग 12-15 बजे वह और उसका साथी लखन मल्लाह , रोहित मल्लाह दोनों निवासी झांसीघाट थाना शहपुरा एवं चालक लक्ष्मण बर्मन चारों नवीन घाट के पास थे, तभी 2 गाड़ी एक स्कार्पियो सफेद रंग की और दूसरी कार जिसे वह देख नहीं पाया से कुछ लोग आये और 2 लोग पिस्टल से हवाई फायर करना शुरू कर दिये, फिर उनके तरफ देखा तो अमित लोधी, देवी सिंह लोधी दिखाई दिये, जिन्हें वह जानता है जो उसके द्वारा घाट से रेत परिवहन करने के बात को लेकर उससे रंजिश रखते हैं। इसी कारण अमित लोधी एवं देवी सिंह लोधी व अन्य लोगों ने उसके हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5899 के कांच फोड़कर पेट्रोल डालकर हाईवा में आग दी, उसके बाद गाडि़यों में बैठकर भाग गये।
