भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर से बाहर होना पड़ा; अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के सामने फंड की भारी कमी, भविष्य पर उठे सवाल।
नई दिल्ली, 13 जून (वार्ता): भारतीय फुटबॉल के प्रशंसकों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से फीफा विश्व कप में खेलने का सपना संजोए बैठी भारतीय फुटबॉल टीम को कथित तौर पर पैसे की कमी के चलते फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर से बाहर होना पड़ा है। इस खबर ने देश भर के फुटबॉल प्रेमियों को निराश कर दिया है और भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को फंड की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे टीम के प्रशिक्षण, अंतरराष्ट्रीय मैचों, विदेशी दौरों और आवश्यक बुनियादी ढांचे पर पर्याप्त खर्च कर पाना मुश्किल हो गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फीफा विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है, बल्कि बड़े वित्तीय संसाधनों की भी जरूरत होती है, जिसकी कमी के कारण टीम को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। इस घटना ने भारतीय खेलों में वित्तीय सहायता की कमी और फुटबॉल जैसे खेलों के लिए पर्याप्त निवेश की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। फैंस और खेल विशेषज्ञ अब सरकार और कॉर्पोरेट जगत से भारतीय फुटबॉल को बचाने और उसे वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।