पत्नि की हत्या कर बेटी को किया लहूलुहान

जबलपुर: बरगी थाना क्षेत्र में दास्ता पति द्वारा बका से हमला कर पत्नि की हत्या कर दी गई जबकि बेटी को लहूलुहान कर दिया।प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि आशीष भूमिया उर्फ आसिफ खान 19 वर्ष निवासी कलारी के सामने बसंत नगर बरगी ने बताया कि परिवार में मां राधा भूमिया उर्फ अंजुम बानो, बहन महक भूमिया, सोतेले पिता रामजी भूमिया थे। पहले उसकी मां की शादी चांरामेटा के रशीद शाह से हुई थी.

जिससे वह एवं बड़ा भाई तौसिफ एवं छोटी बहन महक थे। लगभग 10-12 वर्ष पहले उसके पिता रसीद ने मम्मी को छोड़ दिया था, उसके बाद मम्मी ने बरगी के रामजी भूमिया से शादी कर ली थी वह एवं महक मम्मी के साथ रहते थे, बड़ा भाई तोसिफ पिता रसीद के साथ रहता है। बीती रात लगभग 9-30 बजे कलारी के पास दिलीप झारिया की दुकान पर था, महक ने फोन कर जल्दी आने के लिये कहा तो वह घर पहुंचा, देखा मम्मी और रामजी लड़ाई कर रहे थे.

उसने समझाया और घर के बाहर आ गया कि कुछ देर बाद महक के चिल्लाने की आवाज आयी तो उसने दौड़कर जाकर देखा घर के पीछे मैदान में मम्मी और महक खून से लथपथ पड़ीं थी, रामजी हाथ में बका लिये खड़ा था जो वहां से भाग गया। मम्मी को कान सिर गले, हाथ, महक के सिर में चोट थी । महक 17 साल की स्थिति गम्भीर है। रामजी भूमिया ने बका से हमला कर उसकी मम्मी राधा भूमिया 35 वर्ष को चोट पहुॅचाकर हत्या कर दी है।

Next Post

सागर में ईद-उल-अजहा सादगी से मनाई गई

Sat Jun 7 , 2025
सागर: सागर जिले मे ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार सादगी, श्रद्धा और भाईचारे के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगो ने ईदगाह मैदान और विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर विशेष नमाज अदा की और देश की खुशहाली, अमन और शांति की दुआ मांगी। भोपाल रोड पर स्थित मोतीनगर चौराहे के समीप […]

You May Like