छांव में बैठे वृद्ध के ऊपर कार चढ़ाने के बाद भागा चालक

अस्पताल में हुई वृद्ध की मौत, पुलिस ने जब्त की कार, कार्तिक मेला ग्राउंड की घटना नीमच का रहने वाला था बुजुर्ग

 

उज्जैन। पेड़ के नीचे बैठे वृद्ध को कार चालक ने कुचल दिया, वृद्ध पहिये के नीचे दब गया, जिसे निकालकर लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि नीमच का रहने वाला राजगडिया पिता उमसिंग सोलंकी (60) कार्तिक मेला ग्राउंड के पास पारदी डेरे में आया था। बुधवार शाम वह पेड़ के नीचे बैठा था, उसी दौरान तेजगति से कार क्रमांक एमपी 46 सी 2248 का चालक आया और कार वृद्ध राजगडिया के ऊपर चढ़ा दी। उसने रिवर्स लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन वृद्ध पहिये के नीचे दब गया।

लोगों मौके पर पहुंचते चालक कार छोडक़र भाग निकला। डेरे में रहने वाले परिजन मौके पर पहुंच गये थे। कार के नीचे दबे वृद्ध को बाहर निकाला गया और उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर रैफर कर दिया। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ घंटे बाद गुरुवार रात 1 बजे वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरू की है।

Next Post

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि मार्च में 4.9 प्रतिशत, वर्ष 2023-24 में वृद्धि 5.8 प्रतिशत रही

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 मई (वार्ता) भारत की औद्योगिक वृद्धि दर मार्च 2024 में पिछले माह की तुलना में घटकर 4.9 प्रतिशत रही। फरवरी में औद्योगिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर […]

You May Like