जिलानी मोहल्ले की कचरे से बजबजा रही नालियां

नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 39 का मामला

सिंगरौली :नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 39 जिलानी मोहल्ले की नालियां कचरे में बजबजा रही हैं। नालियों का देखने से ही पता चल रहा है कि इसकी साफ-सफाई कई महीनों से नही हुई है।दरअसल नगर निगम का सफाई अमला दावा कर रहा है कि बैढऩ शहर के नालियों के साफ-सफाई नियमित एवं बेहतर तरीके से कराया जा रहा है। पिछले दिनों सम्पन हुई ननि परिषद की बैठक में पार्षदों ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने ननि अधिकारियों को घेरा था। इस दौरान कई पार्षदों ने शहर के नालियों की साफ-सफाई में हिलाहवाली करने के आरोप में जम कर तीखी बहस किये थे।

इधर बैढऩ शहर के वार्ड क्रमांक 39 जिलानी मोहल्ला इस बात के लिए गवाह हैं कि नालियां नालियों की साफ-सफाई कई महीने से नही कराई जा रही है। आस-पास के रहवासी मो. कु दूस बताते हैं कि जिलानी मोहल्ले की नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से न किये जाने पर कचरे में सराबोर हैं। सफाईकर्मियों को कई बार अवगत भी कराया गया। इसके बावजूद भी नालियां कचरे से बजबजा रही हैं और उक्त मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब कभी महीनों में कभी-कभार नालियों की साफ-सफाई बडे मिन्नत के बाद की भी जाती है तो कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव नही किया जाता है। कीटनाशक दवाइयां कहा जा रही है। यह जांच का विषय है। रहवासियों ने इस ओर महापौर, ननि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

सुबह हुई तो श्री राघव जी गंगा तट पे आएंगे: कवि पंकज

Thu Mar 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एनसीएल कृष्णशिला में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हुआ कवि सम्मेलन, रचना एवं चुटकुलों ने श्रोताओं को हंसी से लोट-पोट कर दिया सिंगरौली:मंगलवार को एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का […]

You May Like