किदांबी श्रीकांत ने किया मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई

बुकिट जलील (मलेशिया) (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को मलेशिया मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।

आज यहां स्टेडियम एक्सियाटा एरिना केएल स्पोर्ट्स सिटी में खेले गये मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के शटलर कुओ कुआन-लिन और हुआंग यू काई को हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

काबिज किदांबी श्रीकांत ने 29 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के कुओ कुआन-लिन को 21-8, 21-13 से हराकर आसान जीत दर्ज की।

श्रीकांत का दूसरा क्वालीफाइंग मैच दुनिया के 86वें नंबर के खिलाड़ी हुआंग यू काई के खिलाफ थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण था। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहला गेम गंवा दिया, लेकिन अगले दो गेम में वापसी करते हुए मैच 9-21, 21-12, 21-16 से जीत लिया और मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

पुरुष एकल क्वालीफायर में भारत के अन्य दो खिलाड़ी बाहर हो गए। थारुन मन्नेपल्ली को थाईलैंड के पैनिचाफोन तीरात्सकुल ने 21-13, 23-21 से हराया, जबकि शंकर सुब्रमण्यन ने संघर्ष किया, लेकिन उन्हें चीन के जुआन चेन झू ने 22-20, 22-20 से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं महिला एकल वर्ग में भारत की अनमोल खरब क्वालीफायर में चीनी ताइपे की हंग यी-टिंग के खिलाफ 21-14, 21-18 से हार गई।

Next Post

पेंचक सिलाट में दमन और दीव ने जीते दो स्वर्ण पदक

Wed May 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दीव, (वार्ता) मेजबान दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव ने खेलो इंडिया बीच गेम्स के पहले संस्करण के दूसरे दिन मंगलवार को पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण अपने नाम किए। […]

You May Like