नवभारत न्यूज
दमोह. दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बडयाऊ गांव में गुरुवार दोपहर टावर के नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक बिगड़े मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जहां ड्यूटी रत डॉक्टर यूवी रेड्डी ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सभी मजदूरों का इलाज कर भर्ती किया है. डॉ रेड्डी ने बताया कि सभी मजदूरों की हालत ठीक है, सभी का इलाज चल रहा है. तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने की खबर जिला पुलिस-प्रशासन को लगने पर प्रशासन से एसडीएम दमोह आरएल बागरी भी दमोह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आकाशीय बिजली की चपेट में आए सभी मजदूरों से जानकारी ली. आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले भीकम सिंह लोधी, टेक सिंह, डेलन सिंह, देवेंद, भरत सिंह, छुट्टन, रामू, सोनू को रोजगार सचिव प्रताप सिंह ने भर्ती कराया.