‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में सूत्रधार की भूमिका निभायेंगे आशुतोष राणा

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आशुतोष राणा, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में सूत्रधार की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।

आशुतोष राणा, शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज चौहान के परम मित्र चंद बरदाई की भूमिका में अपने प्रभावशाली स्वर से कथा को स्वर देंगे। अपनी सशक्त आवाज़ और गूंजते संवादों के लिए अलग पहचान रखने वाले आशुतोष राणा दर्शकों को इस ऐतिहासिक यात्रा से भावनात्मक रूप से जोड़ेंगे और उन्हें उस युग की गहराइयों में ले जाएंगे। उनका यह स्वरूप कथा में गंभीरता, प्रामाणिकता और गौरव का भाव लेकर आएगा।

इस शो से जुड़ने पर अपने विचार साझा करते हुए आशुतोष राणा ने कहा, इस महान ऐतिहासिक गाथा का सूत्रधार बनना मेरे लिए अत्यंत गर्व और आनंद का विषय है। बचपन में मैंने पृथ्वीराज चौहान की वीरता, बुद्धिमत्ता और अद्वितीय साहस की कई कहानियाँ सुनी थीं, जिन्होंने मुझ पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। अब उसी महापुरुष की कथा का हिस्सा बनना मेरे लिए अत्यंत विशेष अनुभव है। एक अभिनेता के रूप में मैं सदैव मानता हूँ कि आवाज़ में अपार शक्ति होती है। इस नैरेशन के माध्यम से मैं इस कहानी में गरिमा, गंभीरता और भावनात्मक गहराई लाने का प्रयास करूंगा। मेरे भीतर जो भावनाएं हैं ।वो शक्ति, सम्मान और समर्पण से भरी हैं और यही इस शो की आत्मा से मेल खाती हैं।

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान, चार जून से, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 17 मई 2025

Sat May 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 17 मई 2025:- रा.मि. 27 संवत् 2082 ज्येष्ठ कृष्ण पंचमीं शनिवासरे रात 2/34, पूर्वाषाढ़ नक्षत्रे दिन 3/11, शुभ योगे रातअंत 4/18, कौलव करणे सू.उ. 5/22 सू.अ. 6/38, चन्द्रचार धनु रात 9/19 से मकर, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. […]

You May Like