ग्वालियर। कांग्रेस की दूसरी सूची में 10 प्रत्याशी तय होने के बाद अब ग्वालियर की सीट पर कयास लगाये जाने लगे है। ग्वालियर में अभी पार्टी कोई प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। लेकिन कांग्रेस में अचानक ही ग्वालियर से ब्राहमण प्रत्याशी की मांग जोर पकड़ने लगी है।
यहां बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की एक-एक लिस्ट आ चुकी है। दोनों ही दलों के कुछ प्रत्याशी तय हो गये हैं। ग्वालियर से तो भाजपा ने विधानसभा हारे पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। कांग्रेस में कई नाम विचाराधीन है। कांग्रेस से विधायक सतीश सिकरवार का नाम सबसे ऊपर है। पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी, विधायक साहब सिंह गुर्जर और शहर अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा के भी नाम चर्चा में हैं। लेकिन अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा के बयान के बाद ब्राहमण उम्मीदवार को लेकर हलचल है। डा. शर्मा ने एक इंटरव्यू में गत रोज कहा था कि ग्वालियर ब्राहमण बाहुल्य है इसलिये यहां से प्रत्याशी ब्राहमण बनाया जाए।