चेनाई और हासिस की भारतीय जोड़ी ने जीता ट्रैप मिश्रित टीम का कांस्य पदक

निकोसिया (साइप्रस) (वार्ता) ओलंपियन केनान चेनाई और सबीरा हारिस की भारतीय जोड़ी ने रविवार को आईएसएसएफ विश्वकप 2025 में ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

आज यहां साइप्रस के निकोसिया में आयोजित शॉटगन निशानेबाजों के लिए आईएसएसफ विश्व कप ओलंपियन केनान चेनाई और 18 वर्षीय सबीरा हारिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

आईएसएसएफ विश्व कप में इस वर्ष में भारत का पहला शॉटगन पदक है। भारतीय निशानेबाजी जोड़ी ने एक करीबी मुकाबले में तुर्किये के रुमेसा पेलिन काया और टोलगा ट्यून्सर को 34-33 से हराकर पोडियम पर अपना स्थान सुरक्षित किया।

Next Post

भारत की पुरुष और मिश्रित रिले टीमें विश्व चैंपियशनिप क्वालीफिकेशन से चूकी

Mon May 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुआंगझोउ (चीन) (वार्ता) भारत की पुरुष और मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर टीमें रविवार को विश्व एथलेटिक्स रिले 2025 से आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन हासिल करने में विफल रहीं। शनिवार को अपना पहला अवसर […]

You May Like