मतदान के महत्व पर रचनात्मक वीडियो, रील, मीम पोस्ट करें: राजन

भोपाल, 08 मई  मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने स्टेट आइकॉन, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन, कन्टेंट क्रिएटर एवं इन्फ्लूएंसर से आग्रह किया है कि इलेक्शन केम्पेन थीम ‘आईएएम इलेक्शन एंबेसडर’ के अंतर्गत छोटे-छोटे वीडियो बनाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महान पर्व में शामिल होने के लिये प्रेरित करें।

आधिकारिक जानकारी में श्री राजन ने लोकतंत्र के उत्सव में उत्साहपूर्ण भागीदारी करने के लिए युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने पहली बार मतदान करने के अनुभवों और भावनाओं को साझा करें। मत का मूल्य बतायें, मतदान करने पर गर्व करें और वोट डालने के रोमांच का अनुभव बतायें। इसके लिये मतदाता अपने शार्ट वीडियो बनायें और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड करें।

श्री राजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करें। उन्हें चुनाव आयोग के एप का उपयोग करने, वोटर लिस्ट में अपना नाम, मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बतायें और वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं से मतदान के महत्व के बारे में चर्चा करें और सभी सगे संबंधियों, दोस्तों के साथ वोट करने जाएं। इसके अलावा रील्स, मीम्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टैग कर सकते हैं। यह वीडियो 10 मई तक पोस्ट करें। सर्वाधिक रचनात्मक पोस्ट को भारत निर्वाचन आयोग की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जायेगा और उन्हें पुरस्कृत कर डिजिटल फार्मेट में प्रशंसा पत्र भी दिया जायेगा।

Next Post

बैतूल में 10 मई को चार केंद्रों पर होगा मतदान.

Wed May 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like