भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान को माकूल जवाब देने में सक्षम: शिवकुमार

बेंगलुरु, 10 मई (वार्ता) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान के हमलों का ‘माकूल जवाब’ देने में अति सक्षम हैं और पूरा देश केंद्रीय सरकार और उसके रक्षा कर्मियों के साथ खड़ा है।

श्री शिवकुमार ने पत्रकारों से आज यहां कहा, “भारतीय सशस्त्र बल उचित जवाब देने में बहुत सक्षम हैं। पूरे देश का विश्वास है कि हमारे सैनिक – सेना, वायु सेना, नौसेना – सभी पूरी तैयार हैं।”

उन्होंने कहा,“ देशवासी सशस्त्र बलों और केंद्र के प्रति एकजुटता दिखा रहे हैं। पूरे देश ने केंद्रीय सरकार के कार्यों का समर्थन किया है। हमने अपनी एकता दिखाई है। कर्नाटक में भी हमने समर्थन दिया है। हमने उनके समर्थन में तिरंगा यात्रा भी की है।”

उप मुख्यमंत्री का यह बयान पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों और भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद बढ़ते तनाव के बीच आया है। मई सात को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन बुनियान-उल-मरसूस’शुरू करके जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल हमले किए गए। तनाव जारी रहने के कारण केन्द्र ने कई शहरों में हवाई अड्डे बंद करने की अवधि 14 मई तक बढ़ा दी है और डिजिटल प्लेटफार्मों पर उसकाने वाली सामग्री को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए हैं।

Next Post

बीएसएफ ने पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकवादी लॉन्च पैड को किया नष्ट

Sat May 10 , 2025
जम्मू, 10 मई (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जम्मू फ्रंटियर के जवानों ने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कल रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों […]

You May Like