मुरैना में तीन प्रत्याशियों को किया गया नजरबंद

मुरैना, 07 मई  मध्यप्रदेश के मुरैना संसदीय क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों को ऐहतियातन आज यहां नजरबंद कर दिया गया।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग को नजरबंद किया गया है। उन्हें यहां पुलिस लाइन क्षेत्र में एक स्थान पर रोका गया है।

इस संसदीय क्षेत्र के सुमावली विधानसभा के तहत बंधा मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। भोला गुर्जर नाम का यह व्यक्ति कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के रूप में आया था। लेकिन उसके आपराधिक रिकार्ड के कारण उसे हिरासत में ले लिया गया और उसके मामलों की जांच की जा रही है।

इसके अलावा अंबाह क्षेत्र के मतदान क्रमांक सात पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी दिखायी देने पर उसे बदलकर मतदान प्रारंभ कराया गया। वहीं सुमावली के गढ़ीखेड़ा गांव में स्थित दो मतदान केंद्रों क्रमांक 51 और 52 में ग्रामीणों के मतदान के बहिष्कार के कारण शुरूआती दो घंटों में कोई मत नहीं पड़े। इस गांव की आबादी लगभग पांच हजार बतायी गयी है। ये लोग गांव में स्कूल, सड़क और अन्य विकास योजनाओं की मांग कर रहे हैं।

Next Post

भोपाल. लोकसभा के ग्राम दीपड़ी पो. बूथ न.272 हुज़ूर विधान सभा भोपाल मे लकी ड्रा मे पानी की बॉटल घनश्याम पाटीदार की खुली.

Tue May 7 , 2024
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव तीसरा चरण 13:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत लोकसभा सीटवार भोपाल 40.41 प्रतिशत विदिशा 50.46 प्रतिशत राजगढ़ 52.60 प्रतिशत बैतूल 48.26% भिंड 37.37 प्रतिशत मुरैना. 39.24 प्रतिशत ग्वालियर 41.58 प्रतिशत गुना 49.93% सागर 44.32प्रतिशत Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like