न्याय के लिए आया हॅू, न्याय दिलवाऊॅगा: उमंग सिधार

सीएम साहब आप गृह मंत्री पद से इस्तीफा दें

सिंगरौली :दलित आदिवासी परिवारों को न्याय नही मिल रहा है। मुझे जानकारी मिली कि एक दलित परिवार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है। भाजपा के राज में गुण्डाराज चल रहा है। यहां हरिजन आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है।उक्त बातें म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिधार ने आज बुधवार की दोपहर चितरंगी थाना क्षेत्र के दूरदूरा गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब देते हुये बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो इसके लिए शासन-प्रशासन को भी बताने आया हॅू।

एक सवाल के जवाब में राज्य मंत्री को घेरते हुये कहा कि कल दिन मंगलवार को मृतक लालेबंसल के पीड़ित परिवार को सहायता राशि दे रही थी। उस वक्त एक सादे कागज में हस्ताक्षर भी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मृतक के माता-पिता व अन्य सदस्यों ने इस तरह की बात बताई आखिरकार सादे कागज में हस्ताक्षर कराने की वजह एवं क्या साजिश थी? उन्होंने आगे कहा कि मृतक का भाई सरपंच भी है। भाजपा के कार्यकर्ता प्रशासन के सहयोग से जिस प्रकार से गुण्डागर्दी कर रहे हैं वह ठीक नही है। आरोपी को पकड़ने के बाद सीडीआर की जांच क्यों नही हुई।

पीड़ित परिवार को सुरक्षा क्यों नही दी गई। 164 के तहत बयान क्यों नही हुआ । इसमें कहीं न कहीं पुलिस संलिप्त है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बैगा एवं आदिवासी, दलितों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। इन्हें पक्के मकान भी नसीब नही हो रहा है। सीधी पेशाब काण्ड उदाहरण हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि आरोपी पर सख्ती के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। यदि आप कार्रवाई करने में अक्षम हैं तो यह समझ में आ रहा है कि आपस से गृह विभाग नही संभाला जा रहा है। आप इस्तीफा दे दिजिए।

Next Post

अदिवासी से नही, हमें तो कांग्रेस से चुनाव लड़ना है : रावत

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: उपचुनाव में जाने से पहले कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि भाजपा में बगावत पर कहा कि भाजपा में कोई खफा नही होता है, जो होता, वो बीजेपी का कार्यकर्ता नही है। उन्होंने कहा कि […]

You May Like